इज़रायल : एक औपनिवेशिक-सेटलर राज्य / फ़िल गैस्पर Israel: Colonial-settler state / Phil Gasper
1947 से पूर्व यहूदियों का फ़िलिस्तीन की क़रीब 6 फ़ीसदी ज़मीन पर मालिकना था। इज़रायली राष्ट्र की स्थापना की प्रक्रिया में ज़ायनवादियों ने 90 फ़ीसदी ज़मीन हथिया ली, जिसका अधिकतर हिस्सा अरब का था। पूरे के पूरे शहर से फ़िलिस्तीनियों को उजाड़ दिया गया, फ़िलिस्तीनी बाग़ों, उद्योगों, रोलिंग स्टॉक, कारख़ानों, मकानों और सम्पत्तियों नस्लभेदी को ज़ब्त कर लिया गया। लगभग 10 लाख फ़िलिस्तीनियों का उनके वतन से नस्ली सफ़ाया कर दिया गया।