सदस्‍यता

‘आह्वान’ की सदस्‍यता लें!

आह्वान की सदस्यता राशि

  • वार्षिक सदस्यता – 180 रुपये
  • द्विवार्षिक सदस्यता – 360 रुपये
  • पंचवर्षीय सदस्यता – 800 रुपये
  • आजीवन सदस्यता – 2500 रुपये

 

ऑनलाइन भुगतान के अतिरिक्‍त आप सदस्‍यता राशि मनीआर्डर से भी भेज सकते हैं या सीधे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं।
मनीआर्डर के लिए पताः
बी-100, मुकुन्द विहार, करावल नगर, दिल्ली
बैंक खाते का विवरणः प्रति – muktikami chhatron ka aahwan
Bank of Baroda, Badli New Delhi
Saving Account 21360100010629
IFSC Code: BARB0TRDBAD

आर्थिक सहयोग भी करें!

 

दोस्तों,
“आह्वान” सारे देश में चल रहे वैकल्पिक मीडिया के प्रयासों की एक कड़ी है। हम सत्ता प्रतिष्ठानों, फ़ण्डिंग एजेंसियों, पूँजीवादी घरानों एवं चुनावी राजनीतिक दलों से किसी भी रूप में आर्थिक सहयोग लेना घोर अनर्थकारी मानते हैं। हमारी दृढ़ मान्यता है कि जनता का वैकल्पिक मीडिया सिर्फ जन संसाधनों के बूते खड़ा किया जाना चाहिए।
एक लम्बे समय से बिना किसी किस्म का समझौता किये “आह्वान” सतत प्रचारित-प्रकाशित हो रही है। आपको मालूम हो कि विगत कई अंकों से पत्रिका आर्थिक संकट का सामना कर रही है। ऐसे में “आह्वान” अपने तमाम पाठकों, सहयोगियों से सहयोग की अपेक्षा करती है। हम आप सभी सहयोगियों, शुभचिन्तकों से अपील करते हैं कि वे अपनी ओर से अधिकतम सम्भव आर्थिक सहयोग भेजकर परिवर्तन के इस हथियार को मज़बूती प्रदान करें। सदस्‍यता के अतिरिक्‍त आर्थिक सहयोग करने के लिए नीचे दिये गए Donate बटन पर क्लिक करें।

 

हमारा मीडिया अभियान

3 thoughts on “सदस्‍यता

  1. Ashish Sharma

    आजीवन सदस्यता का शुल्क बताये और किस प्रकार से होगा बताये ?

    • प्रिय साथी, आह्वान की आजीवन सदस्यता का शुल्क 2000 रुपये है इसे आप नीचे लिखे बैंक खाते में जमा करवा सकते हैं . साथ ही अपना नाम और पत्र व्यवहार का पता अवश्य ही हमें मेल कर दें. अगर संभव हो तो अपना फोन नंबर और मेल आई डी भी दे दें  ‘MUKTIKAMI CHHATRON YUVAON KA AHWAN’ A/C NO. 21360100010629 IFSC CODE: BARB 0 TRDBAD BANK OF BARODA BRANCH: BADALI , NEW DELHI साभिवादन प्रेम प्रकाश मो. 9999750940, 

  2. Neeraj sharma

    सदस्यता के लिए शुल्क में जमा करना चाहता हूं मुझे यह पत्रिका चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*