एसओएल के छात्रों का दिल्ली सचिवालय पर प्रदर्शन

2015-02-18-DLI-Disha-protest-518 फ़रवरी को दिशा छात्र संगठन के नेतृत्व तले एस ओ एल के छात्रों ने दिल्ली में लोकलुभवन वायदे कर आयी आम आदमी पार्टी की सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया। एस ओ एल यानी कि स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग दिल्ली विश्वविद्यालय का पत्राचार शिक्षा विभाग है जिसमें लगभग साढे चार लाख छात्रों की बड़ी आबादी पढती है। इन छात्रों को अपनी शिक्षा सम्बन्धी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, मसलन कक्षाओं की कमी, लाइब्रेरी का न होना, कक्षाएं कम लगने की वजह से समय पर सिलेबस पूरा न होना और परीक्षा परिणाम का देर से घोषित किया जाना जिस कारण से एमए में दाख़िला न हो पाना; ये तमाम समस्याएँ हैं जिनसे छात्र जूझते रहते हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन इस पर कोई कार्यवाई नहीं कर रहा है। छात्रों की समस्याओं के बारे में दिल्ली विश्वविद्यालय गंभीर नहीं है क्योंकि आम घरों से आने वाले इन छात्रों को विश्वविद्यालय छात्र मानता ही नहीं है।

2015-02-18-DLI-Disha-protest-4अपनी इन समस्याओं को लेकर ही छात्र 18 फ़रवरी के मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल के पास पहुँचे जहाँ छात्रों की ओर से मुख्यमन्त्री व शिक्षामन्त्री को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बीस नये कॉलेज खोले जाने के वायदे के ठोस कार्यक्रम की माँग के साथ-साथ सरकार द्वारा उच्च शिक्षा में निवेश बढ़ाने और कॉलेजों की फीस घटाने, कक्षाओं की संख्या बढ़ाने, अवरचानागत सुविधाएँ उपलब्ध कराने, समय से सिलेबस पूरा करने, दिल्ली विश्वविद्यालय के रेगुलर कॉलेजों में इवनिंग क्लासेस लगवाने तथा परीक्षा परिणाम समय पर घोषित करने आदि माँगें शामिल थीं।

ज्ञापन सौपें जाने के बाद दिशा छात्र संगठन की वारुणी ने बताया कि यह प्रदर्शन तो महज एक शुरुआत है। अगर दिल्ली सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन अपना रूख बरकरार रखता है तो आगे एस ओ एल के छात्रों का माँगपत्रक आन्दोलन शुरू किया जायेगा जिसके तहत इलाक़ाई स्तर पर छात्रों-नौजवानों को एकजुट किया जायेगा।

2015-02-18-DLI-Disha-protest-3

 

मुक्तिकामी छात्रों-युवाओं का आह्वान, जनवरी-अप्रैल 2015

'आह्वान' की सदस्‍यता लें!

 

ऑनलाइन भुगतान के अतिरिक्‍त आप सदस्‍यता राशि मनीआर्डर से भी भेज सकते हैं या सीधे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं। मनीआर्डर के लिए पताः बी-100, मुकुन्द विहार, करावल नगर, दिल्ली बैंक खाते का विवरणः प्रति – muktikami chhatron ka aahwan Bank of Baroda, Badli New Delhi Saving Account 21360100010629 IFSC Code: BARB0TRDBAD

आर्थिक सहयोग भी करें!

 

दोस्तों, “आह्वान” सारे देश में चल रहे वैकल्पिक मीडिया के प्रयासों की एक कड़ी है। हम सत्ता प्रतिष्ठानों, फ़ण्डिंग एजेंसियों, पूँजीवादी घरानों एवं चुनावी राजनीतिक दलों से किसी भी रूप में आर्थिक सहयोग लेना घोर अनर्थकारी मानते हैं। हमारी दृढ़ मान्यता है कि जनता का वैकल्पिक मीडिया सिर्फ जन संसाधनों के बूते खड़ा किया जाना चाहिए। एक लम्बे समय से बिना किसी किस्म का समझौता किये “आह्वान” सतत प्रचारित-प्रकाशित हो रही है। आपको मालूम हो कि विगत कई अंकों से पत्रिका आर्थिक संकट का सामना कर रही है। ऐसे में “आह्वान” अपने तमाम पाठकों, सहयोगियों से सहयोग की अपेक्षा करती है। हम आप सभी सहयोगियों, शुभचिन्तकों से अपील करते हैं कि वे अपनी ओर से अधिकतम सम्भव आर्थिक सहयोग भेजकर परिवर्तन के इस हथियार को मज़बूती प्रदान करें। सदस्‍यता के अतिरिक्‍त आर्थिक सहयोग करने के लिए नीचे दिये गए Donate बटन पर क्लिक करें।