शहीदे-आज़म भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरू के 78वें शहादत दिवस पर नौभास व दिशा का दो-दिवसीय कार्यक्रम
भगतसिंह, राजगुरू और सुखदेव के 78वें शहादत दिवस (23 मार्च, 2009) के अवसर पर नौजवान भारत सभा और दिशा छात्र संगठन ने दिल्ली के दिलशाद गार्डेन और करावलनगर इलाकों में व्यापक पैमाने पर कार्यक्रमों का आयोजन किया। 22 मार्च की शाम को जी.टी.बी. अस्पताल के कैम्पस के भीतर एक पोस्टर प्रदर्शनी, म्यूज़िक कंसर्ट और पर्चा वितरण का आयोजन किया गया। इसमें भगतसिंह और साथी क्रान्तिकारियों के जीवन पर एक विशाल पोस्टर प्रदर्शनी का अयोजन किया गया। इसके अलावा घर-घर जाकर लोगों को प्रदर्शनी देखने के लिए आमन्त्रित किया गया। लोगों की भीड़ आने पर म्यूज़िक कंसर्ट का भी आयोजन किया गया जिसमें क्रान्तिकारी गीतों की प्रस्तुति की गई।
अगले दिन शाम को नौजवान भारत सभा और दिशा छात्र संगठन ने करावलनगर में करीब 100 लोगों का एक मशाल जुलूस निकाला जिसमें बड़ी संख्या में मज़दूर और नौजवान शामिल हुए। यह जुलूस मुकुन्द विहार में नौजवान भारत सभा के कार्यालय से शुरू हुआ और करावलनगर के विभिन्न इलाकों, जैसे अंकुर इंक्लेव, शहीद भगतसिहं कालोनी, प्रकाश विहार, करावलनगर चौक, सोम बाज़ार, मुखिया मार्केट से होता हुआ वापस नौभास कार्यालय पर ही एक जनसभा के साथ समाप्त हुआ।
गोरखपुर में भी नौजवान भारत सभा और दिशा छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने 23 मार्च के मौके पर एक जुलूस का आयोजन किया। इस जुलूस को रास्ते में प्रशासन ने रोकने की कोशिश की। लेकिन नौजवान भगतसिंह और उनके साथियों की याद में इस जुलूस को मुकाम तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध थे। अंततः पुलिस के आला अधिकारी वहाँ पहुँचे और उन्हें झुकना पड़ा। इस जुलूस में करीब 100 नौजवानों ने हिस्सा लिया और यह शहर के विभिन्न हिस्सों से होकर गुज़रा।
लखनऊ में जनचेतना के हज़रतगंज स्थित स्टॉल पर नौजवान भारत सभा और दिशा छात्र संगठन ने पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया और साथ ही पर्चा वितरण भी किया। यहाँ जनराय दर्ज़ करने के लिए एक बोर्ड भी लगाया जिसमें लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया बड़े पैमाने पर दर्ज़ की और नौभास और दिशा के इस प्रयास की सराहना की।
मुक्तिकामी छात्रों-युवाओं का आह्वान, अप्रैल-जून 2009
'आह्वान' की सदस्यता लें!
आर्थिक सहयोग भी करें!