कॉ. शालिनी: सामाजिक परिवर्तन की वैचारिक-सांस्कृतिक बुनियाद खड़ी करने को समर्पित एक ऊर्जस्वी जीवन
कॉ. शालिनी का जीवन, क्रान्तिकर्म के प्रति उनका एकनिष्ठ समर्पण, अपने निजी सुख-दुख और स्वप्नों-आकांक्षाओं को पूरी तरह जनमुक्ति संग्राम में अपनी भूमिका के अधीन कर देने की उनकी प्रतिबद्धता और कम्युनिस्ट जीवन मूल्यों तथा संस्कारों के प्रति उनका अटूट विश्वास आज के दौर में एक मिसाल है। इतिहास में जितने भी सामाजिक परिवर्तन हुए उनकी अग्रणी कतारों में ऐसे ही नौजवान थे। हमारे देश में भी एक नये सर्वहारा पुनर्जागरण और प्रबोधन के वैचारिक-सांस्कृतिक कार्यों की बुनियाद खड़े करनेवालों की अग्रिम कतारों में कॉ. शालिनी होंगी और आनेवाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी। उन्हें हमारा क्रान्तिकारी सलाम!