26 नवम्बर की देशव्यापी हड़ताल के दौरान जगह-जगह कार्यक्रम
मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों, श्रम कानूनों में संशोधन व कर्मचारियों के अधिकारों पर हमलों के ख़िलाफ़ देशव्यापी हड़ताल के दौरान दिशा छात्र संगठन और नौजवान भारत सभा की टीमों ने दिल्ली, उत्तराखंड, लखनऊ, मुम्बई, इलाहाबाद, पटना, गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, रोहतक, नरवाना समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहे प्रदर्शनों में भागीदारी की। 26 नवम्बर की हड़ताल के मद्देनज़र कई दिनों पहले से ही तैयारियों का सिलसिला शुरू कर दिया गया था। पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यालयों, गाँवों, गोरखपुर के औद्योगिक इलाकों में नुक्कड़ सभाएं और नुक्कड़ नाटक करते हुए लोगों को 26 नवम्बर की हड़ताल के मद्देनज़र लामबन्द किया गया। इलाहाबाद के पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर नौजवान भारत सभा और दिशा छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने सभा किया तथा जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा। शक्ति भवन, लखनऊ पर हुई सभा में लालचन्द्र ने कहा कि पिछले तीन दशकों के दौरान उदारीकरण-निजीकरण की नीतियों के लागू होने के साथ ही मज़दूरों-कर्मचारियों के अधिकार एक-एक करके छीने जाते रहे हैं। मोदी सरकार ने इन हमलों को और तेज़ कर दिया है और रहे सहे श्रम क़ानूनों को भी ख़त्म किया जा रहा है। एकजुट होकर हम इसका विरोध न कर सकें इसलिए नकली मुद्दों को हवा दी जा रही है और कभी मंदिर-मस्जिद, कभी लव जिहाद, जाति-धर्म जैसे नारे उछालकर लोगों में फूट डाली जा रही है।
मुक्तिकामी छात्रों-युवाओं का आह्वान, नवम्बर 2020-फ़रवरी 2021
'आह्वान' की सदस्यता लें!
आर्थिक सहयोग भी करें!