शीषर्कविहीन कविता

बेबी

भागते, दौड़ते,
चमचमाते महानगर की
तलहटी में
बहता है काला जल
खलबल…खलबल…
काले जल के बहाव के
तट पर
है जीवन का बीहड़-
झँझकता, ठहकता,
ठिठकता, लहकता
धँसने की चुनौती देता बार-बार
वहीं एक किनारे उगे हैं
हरी कंटीली झाड़ियाँ और ‘भटकटैया’
चमकते हैं असंख्य जुगनू।
एक दबी हुई चिंगारी
हवा पा जाती है
सुलग उठता है चूल्हा।
चाँद के स्वागत में
बजने लगती हैं
थालियाँ, छिपलियाँ,
कटोरियाँ।
पीठ पर लादे हुए दिन
को झाड़ती, फटकारती,
बिछाती है
और
घुटती, कसमसाती
रातें ओढ़ के सोने की
तैयारियों में लग जाती है-
ज़िन्दगी
ठीक आधी रात को
चिहुंक के रो उठता है
एक बच्चा
और सपनों के
ताज़ा खून से
सने हाथों के निशान
मिलते हैं
होर्डिंग्स पर
टंगे हुए-
जहाँ एक भयानक रूप से
सलीकेदार
और कड़क कलफ़ वाला
लाख टके का कुर्ता
आदमी के मुँह पर
थूकता है…
बर्बरता
हमेशा बूटों की धमक
में ही नहीं होती
उसके लिये
तितली कट मूछें
भी ज़रूरी नहीं हमेशा-
बर्बरता
बहुत ही मामूली लगने वाली चीज़ों के ज़रिये
फैला सकती है अपने खूनी पंजे
मसलन
चाय की एक प्याली या
बहुत पुराना
बाबा का खड़ाऊँ
या
सहज मानवीय उद्गारों के ज़रिये
जैसे रोना और हँसना.
जहाँ रोज एक मलकानगिरी है
एक बस्तर है, एक गुजरात है
एक मुज़फ्फ़रनगर है
इन सब के बीच भी-
जब
रोज देखे जाते हैं सपने
बच्चे बड़े हो रहे हैं रोज
लोगों को बताना होगा रोज
कि
‘हँसने’ और ‘रोने’ के मायने
इस बात से भी तय होते हैं
कि कौन ‘रो’ और ‘हँस’ रहा है…

 

मुक्तिकामी छात्रों-युवाओं का आह्वान,जुलाई-अगस्‍त 2017

'आह्वान' की सदस्‍यता लें!

 

ऑनलाइन भुगतान के अतिरिक्‍त आप सदस्‍यता राशि मनीआर्डर से भी भेज सकते हैं या सीधे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं। मनीआर्डर के लिए पताः बी-100, मुकुन्द विहार, करावल नगर, दिल्ली बैंक खाते का विवरणः प्रति – muktikami chhatron ka aahwan Bank of Baroda, Badli New Delhi Saving Account 21360100010629 IFSC Code: BARB0TRDBAD

आर्थिक सहयोग भी करें!

 

दोस्तों, “आह्वान” सारे देश में चल रहे वैकल्पिक मीडिया के प्रयासों की एक कड़ी है। हम सत्ता प्रतिष्ठानों, फ़ण्डिंग एजेंसियों, पूँजीवादी घरानों एवं चुनावी राजनीतिक दलों से किसी भी रूप में आर्थिक सहयोग लेना घोर अनर्थकारी मानते हैं। हमारी दृढ़ मान्यता है कि जनता का वैकल्पिक मीडिया सिर्फ जन संसाधनों के बूते खड़ा किया जाना चाहिए। एक लम्बे समय से बिना किसी किस्म का समझौता किये “आह्वान” सतत प्रचारित-प्रकाशित हो रही है। आपको मालूम हो कि विगत कई अंकों से पत्रिका आर्थिक संकट का सामना कर रही है। ऐसे में “आह्वान” अपने तमाम पाठकों, सहयोगियों से सहयोग की अपेक्षा करती है। हम आप सभी सहयोगियों, शुभचिन्तकों से अपील करते हैं कि वे अपनी ओर से अधिकतम सम्भव आर्थिक सहयोग भेजकर परिवर्तन के इस हथियार को मज़बूती प्रदान करें। सदस्‍यता के अतिरिक्‍त आर्थिक सहयोग करने के लिए नीचे दिये गए Donate बटन पर क्लिक करें।