चण्डीगढ़ में फ़िल्म क्लब का गठन
सिनेमा का विकास मानवीय प्रगति के सफर में एक अहम पड़ाव है। आज के समय में यह हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुका है। आधुनिक युग की सबसे प्रभावशाली कला, यानी सिनेमा की समाज को बदलने में अहम भूमिका के प्रति सचेत कुछ छात्रों और नौजवानों ने चण्डीगढ़ में ‘चण्डीगढ़ सिनेफाइल्स’ नाम से एक फ़िल्म क्लब का गठन किया है। इस मंच का मक़सद दुनिया की बेहतरीन फ़िल्मों को आम लोगों तक लेकर जाना, सिनेमा को बेहतर ढंग से समझने के लिए फ़िल्म सिद्धान्त और फ़िल्म इतिहास सम्बन्धी लेक्चर और विचार गोष्ठियों का आयोजन करना व फ़िल्म निर्माण के साथ जुड़े व्यक्तियों तथा सिद्धान्तकारों और आम दर्शकों के बीच मेल मिलाप करवाकर कला की इस विधा के कलाकारों/सिद्धान्तकारों और आम जनता के बीच बनी हुई खाई को पाटना है।
इन उद्देश्यों को लेकर बने इस मंच ने अपना पहला कार्यक्रम 7 मई 2016 को आयोजित किया जिसमें विश्वप्रसिद्ध फ़िल्मकार सत्यजीत रे की फ़िल्म ‘जन अरण्य’ दिखायी गयी। फ़िल्म-शो में 20 के करीब दर्शकों ने शिरकत की। फ़िल्म के बाद सक्रिय विचार-चर्चा भी हुई जिसमें सभी दर्शकों ने फ़िल्म के अलग-अलग पक्षों पर बातचीत की और साथ ही ‘चण्डीगढ़ सिनेफाइल्स’ के इस काम की प्रशंसा भी की। दर्शकों ने माना कि सत्यजीत रे की यह बेहतरीन फ़िल्म इंसानी संवेदनाओं को जगाती है और आज के आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक हालात के प्रति लोगों में बेचैनी पैदा करती है। उत्साह से भरे हुए दर्शकों ने इस काम को और आगे बढ़ाने के लिए मंच से जुड़े हुए छात्रों नौजवानों का उत्साहवर्धन भी किया। ‘चण्डीगढ़ सिनेफाइल्स’ की तरफ से भविष्य में भी लगातार चण्डीगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में नियमित तौर पर फ़िल्म-शो, फ़िल्म-मेले और प्रदर्शनियाँ लगायी जायेंगी।
मुक्तिकामी छात्रों-युवाओं का आह्वान,मई-जून 2016
'आह्वान' की सदस्यता लें!
आर्थिक सहयोग भी करें!