नौजवान भारत सभा द्वारा बस किराये में बढ़ोत्तरी का विरोध
3 जुलाई, कलायत(कैथल)। हरियाणा सरकार के द्वारा बस किराये में की गयी बढ़ोत्तरी के ख़िलाफ़ ‘नौजवान भारत सभा’ ने प्रदर्शन आयोजित किये। प्रदर्शनकारियों ने तख्तियाँ लेकर खट्टर सरकार विरोधी जुलूस निकाला तथा पुतला दहन किया। नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए नौभास के सुशील ने बताया कि विधानसभा चुनावों में भाजपा महँगाई पर रोक लगाने, पक्के रोज़गार देने आदि आदि मुद्दों पर जनता को गुलाबी सपने दिखा रही थी, लेकिन सत्ता में लगभग दो साल गुजारने के बाद महँगाई जनता की पहले से भी ज़्यादा कमर तोड़ रही है और अब बस किराये में 13.3 प्रतिशत बढ़ोत्तरी करके खट्टर सरकार ने जनता की सरेआम जेब काटने जैसा काम किया है।
बस किराये में बढ़ोत्तरी का सबसे ज़्यादा नुकसान आम मेहनतकश जनता को होगा। एक तरफ सरकार लगातार रोडवेज़ का निजीकरण करके निजी बस माफिया को बढ़ावा दे रही है और दूसरी तरफ़ सरकार के पास नयी खरीदी 950 बसें खड़ी- खड़़ी बर्बाद हो रही हैं। सरकार जन सरोकारों से सरेआम मुँह मोड़ रही है तभी तो सार्वजानिक उपक्रम बर्बाद होने के लिए रख छोड़े गये हैं। चौशाला गांव में हुए प्रदर्शन में प्रवीण ने बताया कि असल में मोदी-खट्टर सरकार के जुमलों की पोल खुल चुकी है। एक ओर महँगाई बेलगाम है तो दूसरी ओर सरकार लगातार सेवा कर बढ़ाती जा रही है। यह सारा का सारा बोझ अन्त में आम जनता पर ही पड़ता है। लोग सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आवाज़ न उठायें इसलिए जाति-धर्म के नाम पर बाँट देने का घृणित खेल भी जारी है। ऐसे समय में हरियाणा के छात्रों-युवाओं से लेकर मज़दूरों-गरीब किसानों को मोदी-खट्टर सरकार की जन-विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ व्यापक जन संघर्ष की शुरुआत करनी होगी। l
'आह्वान' की सदस्यता लें!
आर्थिक सहयोग भी करें!