दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रावासों में ‘विहान’ के सांस्कृतिक कार्यक्रम
‘दिशा छात्र संगठन’ की सांस्कृतिक टोली ‘विहान’ ने छात्रों के बीच फ़ैले सांस्कृतिक घटाटोप के विरुद्ध मुहिम छेड़ते हुए हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रवासों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शुरू की। यह अभियान अगस्त में शुरू हुआ और अभी भी जारी है। इस श्रृंखला में अब तक मानसरोवर छात्रावास, जुबली छात्रावास, कोठारी छात्रावास और दौलत राम कॉलेज छात्रावास के परिसरों में कार्यक्रम हो चुके हैं। छात्र-छात्राओं ने इन कार्यक्रमों को काफ़ी सराहा और टोली को पूरा सहयोग और समर्थन दिया। इन कार्यक्रमों में टोली ने कुछ नुक्कड़ नाटकों और हिंदी, बांग्ला, भोजपुरी और अंग्रेजी गीतों की प्रस्तुति की। इसके साथ ही, टोली के सदस्यों ने छात्रों के सामने आज फ़ैलाए जा रहे सांस्कृतिक कचरे के खिलाफ़ एक मुहिम छेड़ने का आह्वान किया और यह संदेश दिया कि आज छात्र अलग-अलग रहकर अपना भविष्य नहीं बचा सकते।
‘विहान’ ने अपने गीतों और नाटकों के जरिए सपने देखने और ऊँची उड़ान भरने के लिए तमाम ज़िंदादिल नौजवानों का आह्वान किया। इन कार्यक्रमों को व्यापक प्रतिक्रिया मिली और छात्रों ने टोली से जुड़ने की इच्छा जताई।
आह्वान कैम्पस टाइम्स, जुलाई-सितम्बर 2005
'आह्वान' की सदस्यता लें!
आर्थिक सहयोग भी करें!