लखनऊ के ख़दरा इलाके में नौजवान भारत सभा के नेतृत्व में जनता का शुल्क बन्दी अभियान
पिछले अंकों में हमने लखनऊ के ख़दरा इलाके में साफ़–सफ़ाई के मुद्दे को लेकर जारी आन्दोलन के बारे में लिखा था। नगर निगम ने कुछ समय से सफ़ाई का ठेका एक निजी कम्पनी ज्योति एनवायरोटेक लि. को दे दिया है। इसके लिए यह निजी ठेका कम्पनी ख़दरा के निवासियों से कूड़ा उठाने के नाम पर अतिरिक्त शुल्क की वसूली कर रही है। ज्ञात हो कि नगर निगम ने लम्बे समय से इस इलाके में साफ़.सफ़ाई के लिए कोई उपयुक्त इंतजाम नहीं किये हैं। न तो कूड़े के डिब्बे रखे गये हैं, और न ही निगम के कर्मचारी खाली प्लॉटों में पड़े कूड़े की सफ़ाई के लिए आते हैं। पिछले वर्ष गन्दगी और पानी जमा होने के कारण ही इस इलाके में डेंगू के कारण 63 मौतें हो गयी थीं। इसके बाद से ही नौजवान भारत सभा के नेतृतव में इलाके के आम नागरिक नगर निगम से साफ़–सफ़ाई और साफ़ पीने के पानी के अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। चूँकि नगर निगम फिलहाल कोई इन्तज़ाम नहीं कर रहा था इसलिए नौ.भा.स. के कार्यकर्ताओं ने निगम कार्यालय से क्लोरीन की गोलियाँ लेकर इलाके में घर–घर उसका वितरण भी किया। लेकिन जाहिर है ऐसा कोई भी इंतज़ाम इस समस्या का समाधान नहीं कर सकता है। इसी बीच ज्योति एनवायरोटेक लि. द्वारा अवैध तरीके से नागरिकों से अतिरिक्त शुल्क वसूली शुरू की गयी जिसके विरोध में नौ.भा.स. ने पर्चा निकालकर तत्काल प्रचार की शुरुआत की। इस पर जनता ने प्रतिक्रिया देते हुए कम्पनी को कूड़ा उठाने के लिए किराया देना बन्द कर दिया। नौ.भा.स. के लालचन्द्र ने बताया कि नगर निगम करों के रूप में इन सुविधाओं को प्रदान करने का शुल्क पहले ही वसूल कर लिया है। ऐसे में, एक ठेका कम्पनी को अतिरिक्त शुल्क वसूली का अधिकार देना नाजायज़ है और यह नगर निगम और निजी ठेका कम्पनी के बीच की साँठ–गाँठ को ही दिखलाता है।
जब लोगों ने व्यापक तौर पर कूड़ा उठाने का शुल्क निजी कम्पनी को देना बन्द कर दिया तो कम्पनी की गुण्डों ने नौ.भा.स. के कार्यकर्ताओं को मिलकर और फोन पर धमकी दी और डराने की कोशिश की। लेकिन इन चीज़ों का कोई लाभ न हुआ। रपट लिखे जाने तक ख़दरा में नगर निगम आयुक्त के कार्यालय के घेराव की तैयारियाँ चल रही थीं। जनता साफ़–सफ़ाई के अपने अधिकार के लिए लड़ने की तैयारी में है।
मुक्तिकामी छात्रों-युवाओं का आह्वान, सितम्बर-अक्टूबर 2011
'आह्वान' की सदस्यता लें!
आर्थिक सहयोग भी करें!