भगतसिंह के जन्मशताब्दी वर्ष की शुरुआत पर संकल्प मार्च
गोरखपुर। 28 सितम्बर को भगतसिंह के जन्मशताब्दी वर्ष की शुरुआत पर बिस्मिल तिराहे से दिशा और नौजवान भारत सभा के कार्यकर्ताओं ने संकल्प मार्च निकाला जो कचहरी चैक, गोलघर, विजय चैराहा, बैंक रोड होते हुए भगतसिंह चैक, बेतियाहाता पहुँचकर संकल्प सभा में बदल गया।
इसके बाद नौजवान कार्यकर्ताओं ने मशालें हाथ में लेकर भगतसिंह और तमाम शहीदों के सपनों का भारत का निर्माण करने के लिए लड़ने का संकल्प लिया।
सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
30 सितम्बर की शाम को मर्यादपुर बाजार में स्मृति संकल्प यात्रा के तहत नौजवान भारत सभा और देहाती मजदूर यूनियन की ओर से सभा की गयी। सभा को ‘बिगुल’ के सम्पादक डा– दूधनाथ, अरविन्द सिंह, मीनाक्षी और अरुण ने सम्बोधित किया।
इस मौके पर देहाती मजदूर यूनियन की सांस्कृतिक टोली ने क्रान्तिकारी लोकगीतों की प्रस्तुति की और नौजवान भारत सभा की टोली ने शिक्षा व्यवस्था तथा बेरोजगारी पर नुक्कड़ नाटक ‘राजा का बाजा’ का मंचन किया।
1 अक्टूबर को मऊ जिले के कटघरा मोड़ चैराहे पर सभा व सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। देहाती मजदूर यूनियन की सांस्कृतिक टोली ने क्रान्तिकारी बिरहा प्रस्तुत किया और नौजवान भारत सभा की टोली ने संसदीय पूँजीवादी लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाने वाले नाटक ‘देख फकीरे लोकतन्त्र का फूहड़ नंगा नाच’ का मंचन किया।
आह्वान कैम्पस टाइम्स, जुलाई-सितम्बर 2006
'आह्वान' की सदस्यता लें!
आर्थिक सहयोग भी करें!