आदमपुर में व्यापक प्रचार अभियान
आदमपुर, जिला जालन्धर। शहीद भगतसिंह की जन्मशताब्दी के आरम्भ के सन्दर्भ में जालन्धर के आदमपुर इलाके में 28 सितम्बर 2006 को पूरा दिन प्रचार कार्यक्रम चलाया गया। नौभास के कार्यकर्ताओं ने 28 तारीख़ को सुबह–सुबह प्रभात–फेरी निकाली। क्रान्तिकारी गीत गाते हुए और नारे लगाते हुए नौभास के सदस्यों ने लोगों तक शहीद भगतसिंह के विचारों को पहुँचाया। इसके बाद दो सीनियर सैकंडरी स्कूलों और एक कॉलेज में जाकर विद्यार्थियों को शहीद भगत सिंह के बारे में बताया गया और उन्हें शहीद भगत सिंह और उनके साथियों द्वारा देखे गये सपने को पूरा करने के प्रेरित किया गया। नौभास के कार्यकर्ता अपने साथ क्रान्तिकारी किताबें और शहीद भगतसिंह के पोस्टर भी लेकर गये थे। विद्यार्थियों और अध्यापकों ने बड़ी गिनती में यह किताबें और पोस्टर जो कि शहीद भगतसिंह और उनके साथियों के विचारों और जीवन के बारे में जानने के उनके उत्साह का प्रतीक था। विद्यार्थियों में पर्चा भी बाँटा गया। शाम के वक़्त इलाके में पैदल मार्च किया गया। लोगों में पर्चा बाँटा गया और क्रान्तिकारी गीत गाये गये।
आदमपुर की नौभास की इकाई द्वारा इसी इलाके के काडियाना गाँव में 1 सितम्बर को इसी सन्दर्भ में बच्चों का एक कार्यक्रम करवाया गया। 40 बच्चों ने गीत–संगीत का कार्यक्रम पेश किया जो कि नौभास के कार्यकर्ताओं द्वारा ही तैयार करवाया गया था। 12 वीं कक्षा के दो विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह की विचारधारा और उनके जीवन पर भाषण दिया। इसके अलावा 50 के करीब और बच्चों और नौजवानों ने इस कार्यक्रम को देखा।
आह्वान कैम्पस टाइम्स, जुलाई-सितम्बर 2006
'आह्वान' की सदस्यता लें!
आर्थिक सहयोग भी करें!