हरियाणा में भगतसिंह के 108वें जन्मदिवस पर जन अभियान व सांस्कृतिक कार्यक्रम!
नौजवान भारत सभा, हरियाणा ने शहीद-ए-आज़म भगतसिंह के 108वें जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। नौभास हरियाणा के संयोजक रमेश खटकड़ ने बताया कि उक्त कार्यक्रमों की शुरुआत 26 सितम्बर से चौशाला गाँव (कलायत, कैथल) में क्रान्तिकारी प्रचार अभियान के द्वारा की गयी। गाँव में क्रान्तिकारी प्रचार के दौरान नुक्कड़ सभाएँ करते हुए व्यापक परचा वितरण भी किया गया। 27 सितम्बर को सुबह कलायत (कैथल) में नुक्कड़ सभाएँ करते हुए प्रचार अभियान चलाया गया। वक्ताओं ने अपनी बात में जनता के सामने मौजूदा पूँजीवादी व्यवस्था का भण्डाफोड़ किया तथा बताया कि भगतसिंह ने आज जैसी व्यवस्था कायम करने के लिए शहादत नहीं दी थी। उनका सपना एक समतामूलक समाज का था। तमाम चुनावबाज पार्टियाँ जनता को वोट बैंक की राजनीति के लिए एक मोहरे के रूप में इस्तेमाल करती हैं। आज जनता को न केवल अपनी रोज़-रोज़ की समस्याओं के लिए एकजुट होना होगा बल्कि शहीदों के सपनों के भारत के निर्माण के लिए भी जुटना होगा। 27 सितम्बर को ही शाम को गाँव मोहलखेड़ा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी गाँव में नौभास द्वारा ‘शहीद भगतसिंह पुस्तकालय’ खोलने का प्रयास भी जारी है जो जल्द ही फलीभूत होने वाला है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्रान्तिकारी गीत, देश को आगे बढ़ाओ नामक नुक्कड़ नाटक, पुस्तक प्रदर्शनी और अन्धविश्वास और टोने-टोटके जैसी रूढ़ियों के खि़लाफ़ एक जादू के खेल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ही विभिन्न वक्तओं ने अपनी बात भी गाँव की आबादी के साथ साझा की। वक्ताओं ने अपनी बातों में पुस्तकालय की उपयोगिता, युवाओं को संगठित किए जाने की ज़रूरत और शिक्षा-रोज़गार के जुड़े मुद्दों पर आन्दोलन संगठित करने की आवश्यकता इत्यादि मुद्दों पर जोर दिया। लोगों ने उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया और बातचीत के प्रति सकारात्मक रुख का प्रदर्शन किया। 28 सितम्बर के दिन सुबह नरवाना के नेहरु पार्क में परचा वितरण किया गया और शहीद भगतसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इसके बाद नेहरु पार्क से भगतसिंह चौक (जो लेबर चौक भी है) तक जुलूस निकाला गया। चौक पर भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव की मूर्तियों पर माल्यार्पण करते हुए सभा का आयोजन किया गया और वहाँ मौजूद मज़दूर साथियों तक भगतसिंह के इंक़लाबी सन्देश को पहुँचाया गया।
मुक्तिकामी छात्रों-युवाओं का आह्वान,नवम्बर 2015-फरवरी 2016
नौजवान भारत सभा, हरियाणा ने शहीद-ए-आज़म भगतसिंह के 108वें जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया. नौभास ह…
Posted by नौजवान भारत सभा on Monday, September 28, 2015
'आह्वान' की सदस्यता लें!
आर्थिक सहयोग भी करें!