भगतसिंह के जन्मशताब्दी वर्ष और स्मृति संकल्प यात्रा का जन्तर–मन्तर पर विशाल जुटान के साथ समापन

28 सितम्बर को समापन सप्ताह के आखिरी कार्यक्रम के रूप में जन्तर–मन्तर पर मज़दूरों, छात्रों, नौजवानों और क्रान्तिकारी कार्यकर्ताओं का एक महाजुटान किया गया । इस महाजुटान में करीब 250 लोग एकत्र हुए और पूरे समूह ने भगतसिंह और क्रान्तिकारी धारा के तमाम स्वतंत्रता योद्धाओं को याद किया और उनके सपनों को सच बनाने का संकल्प लिया । कार्यक्रम में ‘विहान’ ने क्रान्तिकारी गीतों की प्रस्तुति भी की । सभा को नौजवान भारत सभा, दिशा छात्र संगठन, बिगुल मज़दूर दस्ता, बादाम मज़दूर यूनियन, नारी सभा, दायित्वबोध मंच, जागरूक नागरिक मंच के वक्ताओं ने सम्बोधित किया । इस मौके पर हिन्दी की क्रान्तिकारी युवा कवयित्री और नारी सभा की संयोजिका कात्यायनी भी उपस्थित थीं । उन्होंने भी सभा को सम्बोधित किया । वक्ताओं ने भगतसिंह के विचारों को सहज रूप में प्रस्तुत किया और दिखलाया कि किस प्रकार आज के समय में भगतसिंह के विचार और भी अधिक प्रासंगिक हो चुके हैं । आज के भारत में मज़दूरों, किसानों, आम छात्रों–नौजवानों और स्त्रियों के जीवन पर रोशनी डालते हुए यह पूछा गया कि इन शोषित–उत्पीड़ित तबकों के लिए किस बात की आज़ादी है । आज़ादी है तो भूखों मरने की, बेरोज़गार घूमने की, कुपोषित होने की, भ्रष्टाचार के हाथों उत्पीड़ित होने की । ऐसे में, यह एक अहम सवाल बनता है कि यह बेहद ख़र्चीला और भारी–भरकम “जनतंत्र” आखिर किसके लिए है ? यह सिर्फ नवधनिक वर्गों और पूँजीपतियों का जनतंत्र है । आम जनता के लिए यह कफनखसोट और मुर्दाखोरों का शासन है । किसी भी चुनावबाज़ पार्टी की बात कर लें, हर किसी को आजमाया–परखा जा चुका है और अब उन्हें और परखने का कोई तुक नहीं है । सभी वक्ताओं ने कहा कि अब समय इलेक्शन का नहीं बल्कि इंकलाब की तैयारियों का है । बेशक यह एक लम्बी और मुश्किल राह है लेकिन यही एकमात्र राह है । आज आम जनता के बेटे–बेटियों को यह ज़िम्मेदारी उठानी होगी कि वे मज़दूरों और किसानों के सपनों और आकांक्षाओं से खुद को जोड़ें और उनके आन्दोलन में अपना वर्ग रूपान्तरण करते हुए उतर पड़ें और अपना पूरा जीवन एक मानवकेन्द्रित, न्यायपूर्ण और समानतामूलक समाज और व्यवस्था के निर्माण में लगा दें; एक ऐसी व्यवस्था जिसमें उत्पादन, राज–काज और समाज के पूरे ढाँचे पर उत्पादन करने वाले वर्गों का हक हो और फैसला लेने की ताक़त उनके हाथों में हो; एक ऐसी व्यवस्था में जिसमें सभी गतिविधियों की प्रेरक शक्ति सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति हो न कि मुनाफा हासिल करने की हवस । एक ऐसी व्यवस्था ही इस देश के मेहनतकश अवाम को एक इज़्ज़त और आसूदगी की ज़िन्दगी दे सकती है । यही भगतसिंह का सपना था और इसे पूरा करना ही आज के नौजवानों का फर्ज़ बनता है । स्मृति संकल्प यात्रा का समापन एक चरण का समापन है, इस पूरी मुहिम का समापन कतई नहीं । इस समापन के बाद और ज़ोरदार शुरुआत करनी है, किसी नये अभियान की, किसी नई मुहिम की । क्योंकि अभी इस कारवाँ को काफी लम्बा रास्ता तय करना है । इसके बाद भगतसिंह को याद करते हुए गगनभेदी नारों के साथ कार्यक्रम का समापन कर दिया गया ।

SSY_Dec08_11 SSY_Dec08_10 SSY_Dec08_9 SSY_Dec08_8 SSY_Dec08_7 SSY_Dec08_6 SSY_Dec08_5 SSY_Dec08_4 SSY_Dec08_3 SSY_Dec08_2 SSY_Dec08_1

 

मुक्तिकामी छात्रों-युवाओं का आह्वान, अक्‍टूबर दिसम्‍बर 2008

 

'आह्वान' की सदस्‍यता लें!

 

ऑनलाइन भुगतान के अतिरिक्‍त आप सदस्‍यता राशि मनीआर्डर से भी भेज सकते हैं या सीधे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं। मनीआर्डर के लिए पताः बी-100, मुकुन्द विहार, करावल नगर, दिल्ली बैंक खाते का विवरणः प्रति – muktikami chhatron ka aahwan Bank of Baroda, Badli New Delhi Saving Account 21360100010629 IFSC Code: BARB0TRDBAD

आर्थिक सहयोग भी करें!

 

दोस्तों, “आह्वान” सारे देश में चल रहे वैकल्पिक मीडिया के प्रयासों की एक कड़ी है। हम सत्ता प्रतिष्ठानों, फ़ण्डिंग एजेंसियों, पूँजीवादी घरानों एवं चुनावी राजनीतिक दलों से किसी भी रूप में आर्थिक सहयोग लेना घोर अनर्थकारी मानते हैं। हमारी दृढ़ मान्यता है कि जनता का वैकल्पिक मीडिया सिर्फ जन संसाधनों के बूते खड़ा किया जाना चाहिए। एक लम्बे समय से बिना किसी किस्म का समझौता किये “आह्वान” सतत प्रचारित-प्रकाशित हो रही है। आपको मालूम हो कि विगत कई अंकों से पत्रिका आर्थिक संकट का सामना कर रही है। ऐसे में “आह्वान” अपने तमाम पाठकों, सहयोगियों से सहयोग की अपेक्षा करती है। हम आप सभी सहयोगियों, शुभचिन्तकों से अपील करते हैं कि वे अपनी ओर से अधिकतम सम्भव आर्थिक सहयोग भेजकर परिवर्तन के इस हथियार को मज़बूती प्रदान करें। सदस्‍यता के अतिरिक्‍त आर्थिक सहयोग करने के लिए नीचे दिये गए Donate बटन पर क्लिक करें।