नौजवान भारत सभा दिल्ली का प्रथम राज्य सम्मेलन सफलतापूर्वक सम्पन्न
आह्वान संवाददाता
नौजवान भारत सभा, दिल्ली ने 30 सितम्बर रविवार को सोनिया विहार में अपना प्रथम राज्य सम्मलेन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। सम्मेलन की शुरुआत शहीद भगतसिंह को उनके 111वें जन्मदिवस (28 सितम्बर, 2018) पर याद करते हुए उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण और ‘विहान’ द्वारा ‘मेरा रंग दे बसंती चोला ..’ गीत से हुई। सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत संयोजक की ओर से दिल्ली में 2005 से अब तक के कार्यों की रिपोर्ट पेश कर की गयी। संयोजक की रिपोर्ट पर नौभास के सदस्यों द्वारा बातचीत रखी गर्इ। इसके बाद दिल्ली राज्य कमेटी तथा पदाधिकारियों का चुनाव हुआ। नौभास सदस्यों द्वारा दिल्ली राज्य कमेटी में विशाल, भारत, भास्कर, करन, राकेश, अदिति, खालिद, हाशिम और योगेश चुने गये। इस कमेटी द्वारा सचिव पद पर विशाल और कोषाध्यक्ष पद पर भारत का चुनाव हुआ। इस सम्मेलन में बिगुल मजदूर दस्ता के सनी तथा पर्यवेक्षक के तौर पर नौजवान भारत सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द व ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स यूनियन के शाम और रवि ने शिरकत की तथा युवाओं की हौसला अफजाई की। सम्मेलन के दौरान विभिन्न सामाजिक विषयों पर 4 प्रस्ताव पेश किए गये तथा इन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा सदन से भी नौभास के सदस्यों व नागरिको ने भी कई विषयों पर अपने वक्तव्य रखे। विहान की ओर से क्रान्तिकारी गीतों की प्रस्तुति भी की गयी। सम्मेलन के अंत में सोनिया विहार इलाके में गगनभेदी नारों के साथ एक जुलूस निकाला गया। सम्मेलन में लगभग 80 लोगों की भागीदारी रही।
मुक्तिकामी छात्रों-युवाओं का आह्वान,जुलाई-दिसम्बर 2018
'आह्वान' की सदस्यता लें!
आर्थिक सहयोग भी करें!