संकट से उबरने के सभी दावे फेल!
मृत्युशैया पर पड़ा पूँजीवाद बेलआउट पैकेजों के जीवनदायी तंत्र पर जिन्दा है
यूरोपीय महाद्वीप के रंगमंच पर इक्कीसवीं सदी की ग्रीक त्रासदी
अभिनव
2006 में शुरू हुए और 2008 में अपनी पराकाष्ठा पर पहुँचे वैश्विक आर्थिक संकट के रूप में पड़े हृदयघात से विश्व पूँजीवाद उबरने की कोशिश कर ही रहा था कि यूरोपीय सम्प्रभु ऋण संकट के रूप में उसे एक नया हृदयघात पड़ गया है। पिछली बार भी बेलआउट पैकेज की डायलिसिस पर रखकर विश्व पूँजीवाद के नियन्ताओं ने उसकी जान बचायी थी और इस बार भी 1 ट्रिलियन डॉलर के बेलआउट पैकेज के जरिये यूरोपीय संघ और अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वॉल स्ट्रीट और दलाल स्ट्रीट के बैंकरों, दल्लालों और परजीवी सट्टेबाज़ों से लेकर वाशिंगटन डी-सी-, डाउनिंग स्ट्रीट और भारत के जनपथ के पूँजीवादी नीति निर्धारक तक, सभी जानते हैं कि यह रोग का निदान नहीं है बल्कि लक्षणों का दमन है। 2008 में वित्तीय मुनाफाखोरी के कारण लालची बैंकों की असमाधेयता के संकट से लेकर 2010 के सम्प्रभु ऋण संकट (यानी, सरकारों के ही दीवालिया हो जाने का संकट) तक, महज़ एक ऐसी अतार्किक अराजक आर्थिक व्यवस्था की मूल और अन्तकारी (टर्मिनल) बीमारी के लक्षण मात्र हैं, जिसका इलाज इस व्यवस्था के दायरे के भीतर रहते सम्भव नहीं है। पूँजीवादी सरकारें जो पूँजीपति वर्ग के हितों के प्रबन्धन और उनकी रक्षा का काम करती हैं, ज़्यादा से ज़्यादा यही कर सकती हैं कि हर संकट के बाद बेलआउट पैकेज जैसा कोई तात्कालिक उपाय अमल में लाएँ और फिर (इन्हीं अतार्किक उपायों के ही कारण) मन्दी के और भयंकर होकर आने का इन्तज़ार करें। गलाकाटू प्रतिस्पर्द्धा वाली पूँजीवादी बाज़ार व्यवस्था कभी भी नीति निर्धारकों को दीर्घकालिक आयाम में सोचने की इजाज़त नहीं देती। जो तात्कालिक मुनाफे की बजाय दूरगामी रणनीति के बारे में सोचेगा वह मारा जाएगा।
हाल ही में यूनान की सरकार दीवालिया होने की कगार पर पहुँच गयी। यूनान के ऊपर कर्ज उसके सकल घरेलू उत्पाद से भी 15 फीसदी ज़्यादा हो गया। उसके सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर नकारात्मक में पहुँच गयी (-4 से -5 प्रतिशत के बीच)। वित्तीय घाटा भी ख़तरनाक अनुपात में पहुँच चुका है। सरकार ने 2006 में शुरू हुए वैश्विक संकट में दीवालिया हो रहे बैंकों को बचाने के लिए अपने सार्वजनिक मदों में कटौती करके सहायता पैकेज दिये। और बाद में सार्वजनिक कार्यक्रमों और सरकारी खर्चों के लिए उन्हीं बैंकों से भयंकर रूप से ऊँची ब्याज़ दरों पर कर्ज लिया। चूँकि यूनान यूरोपीय आर्थिक संघ का सदस्य है और यूरोपीय आर्थिक संघ के सभी सदस्य अपनी अलग-अलग मुद्रा की जगह यूरो का उपयोग करते हैं इसलिए कोई एक देश यूरो के अवमूल्यन या विनिमय दरों के बारे में अकेले फैसला नहीं ले सकता है। दूसरी बात यह कि सम्प्रभु ऋण संकट या दीवालिया होने जैसी स्थिति में यूरोपीय संघ में किसी भी देश की सरकार को कोई बेलआउट पैकेज देने का कोई प्रावधान नहीं था। इसलिए यूनान के पास ऐसा कोई उपकरण नहीं था जिससे कि वह अपने देश के सरकारी ख़ज़ाने को वापस थोड़ा सेहतमन्द बना पाता। अगर यूनान के पास अपनी मुद्रा होती तो वह अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करके मुद्रा आपूर्ति को बढ़ा लेता और साथ ही विनिमय दर में परिवर्तन करके अपने मुद्रा भण्डार को बढ़ा लेता। लेकिन यूरोपीय संघ का सदस्य रहते हुए यूनान ऐसा नहीं कर सकता था। लेकिन इन वित्तीय-मौद्रिक उपकरणों (जो स्वयं एक स्टीरॉयड से ज़्यादा अहमियत नहीं रखते) से वंचित होने के कारण यूनान की सरकार ने अपनी योजनाओं और सरकारी काम-काज के वित्तपोषण के लिए निजी बैंकों से बेहिसाब ऊँची ब्याज़ दरों पर ऋण लेना जारी रखा। जैसा कि होना ही था, कुछ समय बाद निजी बैंकों ने ऋण देना बन्द कर दिया, हालाँकि उन्हें साल भर पहले ही यूनानी जनता के ही पैसों से बचाया गया था, और अपने कर्ज की अदायगी के वे लिए यूनानी सरकार पर दबाव डालने लगे। लेकिन यूनानी सरकार का ख़ज़ाना तो ख़ाली था। ये बैंक आगे ऋण देने को तैयार नहीं थे और यूरोपीय संघ यूनान को किसी किस्म का सहायता पैकेज देने को तैयार नहीं था। ये दोनों ही यूनान की सरकार पर दबाव डाल रहे थे कि सरकार सभी सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में सौंप दे और ‘‘कल्याणकारी’‘ योजनाओं को तिलांजलि देकर कुछ पैसे जुटाए और अपने ख़र्चों को कम करे। इसके साथ ही मज़दूरी कम करने और पेंशन योजनाओं आदि को रद्द करने के लिए भी यूनान की सरकार पर दबाव बनाया जाने लगा। जैसे ही यूनानी सरकार ने ऐसे दबाव के आगे घुटने टेकने शुरू किये यूनानी मज़दूर और छात्र-युवा बड़ी तादाद में सड़कों पर उतर पड़े। जगह-जगह सत्ता प्रतिष्ठानों पर हमले होने लगे। पहले से ही ग़रीबी और मुफलिसी की मार झेल रहे यूनानी मज़दूर और नौजवान अपनी कीमत पर बैंकों, दल्लालों, सट्टेबाज़ों और जुआखोरों की सेवा और खि़दमत किये जाने को अब बर्दाश्त नहीं कर सकते थे। पुलिस और सेना इस सामाजिक उथल-पुथल पर काबू पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे थे। यूनानी जनता ने संसद पर घेरा डाल दिया और सरकारी दमन-तंत्र से उलझने लगी। जल्द ही यूनान के पूँजीपति वर्ग के दूरदर्शी राजनीतिज्ञों को यह समझ में आ गया कि बैंकरों और वित्तीय शार्कों की लालच की कीमत देने के लिए यूनानी जनता को बाध्य किया गया तो उसके विनाशकारी नतीजे सामने आ सकते हैं। यूनान की सरकार ने यूरोपीय संघ के सामने स्पष्ट कर दिया कि या तो उसे सहायता पैकेज दिया जाय, नहीं तो यूनान के सामने यूरोपीय आर्थिक संघ की सदस्यता छोड़ अपनी मुद्रा को पुनर्स्थापित करने के सिवाय और कोई रास्ता नहीं होगा।
जर्मनी और फ्रांस यूरोपीय संघ के सबसे बड़े और सबसे अमीर देश होने के नाते अधिकांश मामलों में निर्णयकारी स्थिति में होते हैं। शुरुआती दौर में जर्मनी और फ्रांस ने यूनान को मदद देने से साफ इंकार कर दिया। इसके पीछे उनकी अपनी मजबूरियाँ थीं, क्योंकि 2006 में संकट शुरू होने के बाद से वे बहुत अच्छी स्थिति में नहीं थे। जर्मनी यूरोपीय संघ के अन्य कमज़ोर देशों के शोषण के बल पर अपनी स्थिति को थोड़ा सम्भाले रख पाया था, लेकिन यह भी एक बारीक सन्तुलन ही था। ऐसे में जर्मनी अपने सरकारी ख़ज़ाने के बूते अगर किसी बेलआउट पैकेज की इजाज़त देता तो उसकी अपनी अर्थव्यवस्था जो बड़े प्रयासों के बाद थोड़ा साँस लेने की स्थिति में पहुँची थी, वह फिर से हिचकियाँ लेने लगती। और एंजेला मर्केल को यह स्वीकार नहीं था। यूरोपीय संघ यूनान की सरकार पर यह दबाव डाल रहा था कि वह अपनी जनता को और निचोड़कर (यानी विनिवेश करके, निजीकरण करके, कल्याणकारी योजनाओं को बन्द करके, मज़दूरी में कटौती करके, आदि) अपने संकट को दूर करे और बैंकों के ऋण चुकता करे। लेकिन जल्द ही यूनानी जनता के प्रतिरोध संघर्ष से यह साफ हो गया कि यह कर पाना सम्भव नहीं है। जिन बैंकों ने कर्ज दिया था, वे यूनानी सरकार के डिफॉल्ट करने की वास्तविक सम्भावना पैदा होते ही हताशा में डूब गये। अगर यूनानी सरकार अपने कर्ज अदा नहीं करती तो इन बैंकों का बच पाना सम्भव नहीं था। यहीं पर संयुक्त राज्य अमेरिका भी इस मामले में शामिल हो गया। इसका कारण यह था कि जिन बैंकों के तबाही की सम्भावना पैदा हो रही थी, उसमें 3.6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर भी फँसे हुए थे। नतीजतन, ओबामा ने सरकोज़ी और मर्केल से फोन पर लम्बी वार्ता की और उन्हें बेलआउट पैकेज देने के लिए राज़ी किया। लेकिन जर्मनी पूरी सहायता खुद देने को तैयार नहीं था। इसलिए अमेरिका ने अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष को भी इस समीकरण में शामिल कर लिया। अन्त में यह तय हुआ कि यूरोपीय संघ और अन्तरराष्ट्रीय मुद्रा कोष मिलकर 1 ट्रिलियन डॉलर का बेलआउट पैकेज मुख्य रूप से यूनान को देंगे, लेकिन इस पैकेज का लाभ भयंकर सम्प्रभु ऋण तले दबे पुर्तगाल और स्पेन को भी मिलेगा। लेकिन प्रमुख मरीज़ तो यूनान ही था जिसे जीवनदायी उपकरण की आवश्यकता थी। लेकिन यह बेलआउट पैकेज मिलने पर वे सट्टेबाज़ बहुत मिनमिनाए जिन्होंने यूनान के दीवालिया होने पर ही सट्टा लगा दिया था! जी हाँ! चौंकिए नहीं! ऐसे भी सट्टेबाज़ थे जिन्होंने एक वित्तीय उपकरण ‘कण्ट्री डिफॉल्ट स्वॉप’ (सी.डी.एस.) के जरिये इस बात पर सट्टा लगाया था कि यूनान दीवालिया हो जाएगा। सट्टेबाज़ी के इस हद तक जाने से ‘सन्त पूँजीवाद’ की आराधना करने वाले लोगों को बड़ी ठेस पहुँची। उन्होंने बहुत ही क्षुब्ध होकर नेकी और संयम के उपदेश दिये, लेकिन सट्टेबाज़ उसे सुनने के बजाय नये दाँव लगाने में व्यस्त हो गये थे। सट्टेबाज़ पूँजी का विश्व पूँजीवादी तन्त्र पर किस कदर कब्ज़ा है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि इन सी.डी.एस. सट्टेबाज़ों ने बैंकों पर अपने प्रभाव के जरिये यूनान को मिलने वाले ऋण की ब्याज़ दरें भयंकर तरीके से बढ़वा दीं या फिर ऋण देने से ही इंकार करवा दिया, क्योंकि इससे यूनान की दीवालिया होने की सम्भावना बढ़ जाती थी! लेकिन विश्व पूँजीवाद के मुखियाओं को यह बात समझ आ गई थी कि यूनान का डिफॉल्ट करना एक ‘चेन रिएक्शन’ को शुरू कर देगा जो पूँजीवादी व्यवस्था के लिए जानलेवा सिद्ध हो सकता है। इसलिए इन सट्टेबाज़ों की उम्मीद पर पानी फिर गया।
इसी बीच यूनान के नये सामाजिक जनवादी प्रधानमन्त्री जॉर्ज पापैण्ड्रू, जो कि एक कीन्सियाई अर्थशास्त्री भी हैं, इस बात को अच्छी तरह समझ रहे थे कि पूँजीवादी वित्तीय लूट को छुट्टा छोड़ देने से यही स्थिति पैदा होगी और इससे बचना है तो राज्य को हस्तक्षेप करना पड़ेगा। राज्य को पूँजीपति वर्ग की प्रबन्धन समिति की भूमिका निभानी ही होगी। पूँजीवादी बाज़ार अर्थव्यवस्था में सारे खिलाड़ियों को बाज़ार के ‘’स्वचालित सन्तुलनकारी तंत्र’‘ के भरोसे छोड़ देने के विनाशकारी परिणाम सामने आएँगे। ऐसे संशोधनवादी हर-हमेशा पूँजीवाद के कन्धे पर बैठे चालाक, धूर्त वामन के समान यही मन्त्र जपते रहते हैं-‘’संयम! संयम! धीरे चलो! सम्भलकर चलो!’‘ लेकिन पूँजीवादी की नैसर्गिक गति ही ऐसी होती है कि वह मुनाफे की हवस में आत्मघाती कदम उठाता रहता है। लेकिन ऐसे कितने भी शकुनि-सरीखे परामर्शदाता हों, वे पूँजीवाद को अपने अन्तकारी रोग से मुक्ति नहीं दे सकते। यह अन्तकारी रोग है अति-उत्पादन और मन्दी का रोग, जो पूँजीवादी अराजकतापूर्ण गलाकाटू प्रतिस्पर्द्धा वाली गति हमेशा पैदा करती रहती है। पहले चक्रीय तौर पर आने वाले इन संकटों की आवर्तिता दशकों में नापी जाती थी, लेकिन अब यह वर्षों और महीनों में नापी जाने लगी है। यह स्वयं दिखलाता है कि पूँजीवाद के अजर-अमर होने के दावों के विपरीत वह अन्दर से और अधिक परजीवी और मरणासन्न हो चुका है। वह सिर्फ़ अपनी जड़ता की ताक़त से टिका हुआ है। वह सिर्फ़ इसलिए टिका हुआ है कि उसे धक्का देकर इतिहास के कूड़ेदान में पहुँचा देने वाली कोई ताक़त आज संगठित तौर पर मौजूद नहीं है। 20वीं सदी के महान समाजवादी प्रयोगों के गिरने के बाद, पूरे विश्व में क्रान्तिकारी मज़दूर आन्दोलन हताशा और बिखराव का शिकार है। एक भयंकर विभ्रम की स्थिति बनी हुआ है और पूरा आन्दोलन एक संकट का शिकार है। पस्तहिम्मती और पराजयबोध में क्रान्ति के विज्ञान पर कमज़ोर पकड़ रखने वाले तमाम क्रान्तिकारी संगठन और चिन्तक पूँजीवादी विचारधारात्मक हमलों के सामने घबराए से खड़े हैं और समाजवाद के पहले चक्र के प्रयोगों की कुछ कथित गलतियों को लेकर क्षमायाचना या बचाव की मुद्रा में हैं। ऐसे चिन्तक और संगठन कभी अस्मितावादी राजनीति के सामने घुटने टेकते नज़र आ रहे हैं तो कभी बहुपार्टी जनवाद के बुर्जुआ सिद्धान्त पर चिन्तन-मनन करते दिख रहे हैं। किसी और मौके पर वे यह कहते नज़र आ सकते हैं कि उत्तर- आधुनिकतावाद और उत्तर-औपनिवेशिक सिद्धान्त ने मार्क्सवाद के सामने ‘‘विचारधारात्मक संकट’‘ उत्पन्न कर दिया है! यहाँ पर विडम्बना, नहीं त्रासदी, की बात यह है कि इन पूँजीवादी विचारधारात्मक हमलों में कुछ भी नया नहीं है। बस नाम और तिथि बदल गयी है। ये सब वही पुरानी पूँजीवादी बकवास और लफ्फाज़ी है जो पूँजीवादी चिन्तक-राजनीतिज्ञ-दार्शनिक 19वीं सदी के उत्तरार्द्ध और 20वीं सदी के पूर्वार्द्ध में उचार रहे थे और जिनको मार्क्स, एंगेल्स, लेनिन, स्तालिन और माओ और साथ ही अन्य मार्क्सवादी चिन्तकों ने वैचारिक रूप से तबाह, बेघर और विक्षिप्त कर दिया था। इसे विडम्बना नहीं तो और क्या कहें कि आज के नौबढ़ चिन्तक इन हमलों में कुछ नया तलाश लेने का दावा कर रहे हैं और ‘‘संकट-संकट’‘ का हल्ला मचाकर इस ‘‘संकट’‘ के निवारण के लिए ‘‘दार्शनिक छुट्टी’‘ पर चले गये हैं?
वास्तविक वैश्विक स्थिति पर एक नज़र साफ कर देती है कि संकट का शिकार वैचारिक तौर पर बहुत पहले पराजित हो चुकी पूँजीवादी व्यवस्था है। यह आर्थिक और सामाजिक तौर पर जितनी अधिक मरणासन्न होती जा रही है, उतने ही सड़े-गले सिद्धान्त भी यह प्रतिपादित कर रही है। तमाम प्रतिक्रियावादी पूँजीवादी दार्शनिकों की सड़ी-गली आत्माएँ अपनी-अपनी कब्रों में से निकलकर तलवारें भाँज रही हैं।
यूरोपीय संघ के सम्प्रभु ऋण संकट ने फिर से साबित कर दिया है कि विश्व पूँजीवादी व्यवस्था भीतर से सड़-गल चुकी है और उसमें कुछ भी नहीं बचा है। वह अपनी जड़ता की शक्ति से सिर्फ इसलिए टिकी हुई है कि आज दुनिया भर में क्रान्तिकारी मज़दूर आन्दोलन वैचारिक, राजनीतिक और सांगठनिक तौर पर बिखरा हुआ है। इसके कारण काफी हद तक इस आन्दोलन में कठमुल्लावाद और अतीत के क्रान्तियों और सर्वहारा वर्ग के महान शिक्षकों की सन्दर्भित शिक्षाओं का आँख मूँदकर अनुसरण करने में निहित हैं। जब तक भारत और तीसरी दुनिया के तमाम देशों के कम्युनिस्ट क्रान्तिकारी बीसवीं सदी की महान सर्वहारा क्रान्तियों के अन्धानुकरण की मानसिकता से बाहर नहीं निकलेंगे, तब तक क्रान्ति का आगे का मार्ग प्रशस्त नहीं हो सकता और तब तक पूँजीवाद अपने संकटों से निजात पाने के लिए युद्ध, ग़रीबी, दमन, और भुखमरी की विभीषिका को दुनिया भर की जनता पर थोपता रहेगा।
मुक्तिकामी छात्रों-युवाओं का आह्वान, मई-जून 2010
'आह्वान' की सदस्यता लें!
आर्थिक सहयोग भी करें!