मुक्तिबोध की एक बेहद प्रासंगिक कविता
भूल-ग़लती

भूल-ग़लती

आज बैठी है जिरहबख़्तर पहनकर

तख़्त पर दिल के;

चमकते हैं खड़े हथियार उसके दूर तक,

आँखें चिलकती हैं नुकीले तेज़ पत्थर-सी,

खड़ी हैं सिर झुकाये

सब कतारें

बेजुबाँ बेबस सलाम में,

अनगिनत खम्भों व मेहराबों थमे।

दरबारे आम में।

सामने

बेचैन घावों की अजब तिरछी लकीरों से कटा

चेहरा

कि जिस पर काँप

दिल की भाफ उठती है…

पहने हथकड़ी वह एक ऊँचा कद,

समूचे जिस्म पर लत्तर,

झलकते लाल लम्बे दाग

बहते ख़ून के।

वह क़ैद कर लाया गया ईमान—

सुलतानी निगाहों में निगाहें डालता,

बेख़ौफ़ नीली बिजलियों को फेंकता

ख़ामोश!

सब ख़ामोश

मनसबदार,

शायर और सूफ़ी,

अलगज़ाली, इब्ने सिन्ना, अलबरूनी,

आलिमो फ़ाज़िल सिपहसालार, सब सरदार

हैं ख़ामोश!

नामंज़ूर,

उसको ज़िन्दगी को शर्म की-सी शर्त

नामंज़ूर,

हठ इन्कार का सिर तान— ख़ुद मुख़्तार।

कोई सोचता उस वक़्त –

छाये जा रहे हैं सल्तनत पर घने साये स्याह,

सुलतानी जिरहबख़्तर बना है सिर्फ़ मिट्टी का,

वो – रेत का सा ढेर – शाहंशाह,

शाही धाक का अब सिर्फ़ सन्नाटा!

(लेकिन, ना

ज़माना साँप का काटा)

भूल (आलमगीर)

मेरी आपकी कमज़ोरियों के स्याह

लोहे का जिरहबख़्तर पहन, ख़ूँखार

हाँ, खूँखार आलीजाह;

वो आँखें सचाई की निकाले डालता,

सब बस्तियाँ दिल की उजाड़े डालता,

करता, हमें वह घेर,

बेबुनियाद, बेसिर-पैर—

हर सब क़ैद हैं उसके चमकते ताम-झाम में,

शाही मुकाम में!

इतने में, हमीं में से

अजीब कराह-सा कोई निकल भागा,

भरे दरबारे आम में मैं भी

सँभल जागा!

कतारों में खड़े ख़ुदगर्ज़ बा-हथियार

बख़्तरबन्द समझौते

वहमकर रह गये;

दिल में अलग जबड़ा, अलग दाढ़ी लिये,

दुमुँहेपन के सौ तजुर्बो की बुज़ुर्गी से भरे,

दढ़ियल सिपहसालार संजीदा

सहमकर रह गये!

लेकिन, उधर उस ओर,

कोई, बुर्ज के उस तरफ जा पहुँचा,

अँधेरी घाटियों के गोल टीलों, घने पेड़ों में

कहीं पर खो गया,

महसूस होता है कि वह बेनाम

बेमालूम दर्रों के इलाक़े में

(सचाई के सुनहले तेज़ अक्सों के धुँधलके में)

मुहैया कर रहा लश्कर;

हमारी हार का बदला चुकाने आयेगा

संकल्प-धर्मा चेतना का रक्तप्लावित स्वर,

हमारे ही हृदय का गुप्त स्वर्णाक्षर

प्रकट होकर विकट हो जायेगा!

(सम्भावित रचनाकाल 1963। राजनाँदगाँव। कल्पना, अप्रैल 1964, में प्रकाशित। ‘चाँद का मुँह टेढ़ा है’ में संकलित)

मुक्तिकामी छात्रों-युवाओं का आह्वान, जुलाई-अगस्‍त 2014

 

'आह्वान' की सदस्‍यता लें!

 

ऑनलाइन भुगतान के अतिरिक्‍त आप सदस्‍यता राशि मनीआर्डर से भी भेज सकते हैं या सीधे बैंक खाते में जमा करा सकते हैं। मनीआर्डर के लिए पताः बी-100, मुकुन्द विहार, करावल नगर, दिल्ली बैंक खाते का विवरणः प्रति – muktikami chhatron ka aahwan Bank of Baroda, Badli New Delhi Saving Account 21360100010629 IFSC Code: BARB0TRDBAD

आर्थिक सहयोग भी करें!

 

दोस्तों, “आह्वान” सारे देश में चल रहे वैकल्पिक मीडिया के प्रयासों की एक कड़ी है। हम सत्ता प्रतिष्ठानों, फ़ण्डिंग एजेंसियों, पूँजीवादी घरानों एवं चुनावी राजनीतिक दलों से किसी भी रूप में आर्थिक सहयोग लेना घोर अनर्थकारी मानते हैं। हमारी दृढ़ मान्यता है कि जनता का वैकल्पिक मीडिया सिर्फ जन संसाधनों के बूते खड़ा किया जाना चाहिए। एक लम्बे समय से बिना किसी किस्म का समझौता किये “आह्वान” सतत प्रचारित-प्रकाशित हो रही है। आपको मालूम हो कि विगत कई अंकों से पत्रिका आर्थिक संकट का सामना कर रही है। ऐसे में “आह्वान” अपने तमाम पाठकों, सहयोगियों से सहयोग की अपेक्षा करती है। हम आप सभी सहयोगियों, शुभचिन्तकों से अपील करते हैं कि वे अपनी ओर से अधिकतम सम्भव आर्थिक सहयोग भेजकर परिवर्तन के इस हथियार को मज़बूती प्रदान करें। सदस्‍यता के अतिरिक्‍त आर्थिक सहयोग करने के लिए नीचे दिये गए Donate बटन पर क्लिक करें।